11.5.24
S-सहारनपुर -दिल्ली-सुपर फ़ास्ट ट्रेन 20412
10.5.24
R- रेल मदद - दिल्ली - मेरठ -मुजफ्फरनगर तक लोकल ट्रेन
दिल्ली - मेरठ -मुजफ्फरनगर तक लोकल ट्रेन
दिल्ली -मेरठ -मुजफ्फरनगर रेल सेक्शन पर दैनिक रेल यात्रियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। इसका अनुमान दिल्ली , शाहदरा , गाजियाबाद , नया गाजियाबाद , मुरादनगर , मोदीनगर , मेरठ , खतौली व् मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को देखकर सहज ही लगाया जा सकता है।
इस रेल रुट पर काफी संख्या में लम्बे रुट की एक्सप्रेस ट्रेन हरिद्वार ऋषिकेश तक चलती है , जिनमें अनारक्षित कोच न के बराबर होते है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए यह कोच ऊँट के मुहं में जीरा है। इन गाड़ियों व् लोकल ट्रेन में फैमिली , बच्चो के साथ खड़े होकर भी सफर करना एक महाभारत है।
दिल्ली से सुबह 5 बजे अहमदाबाद मेल-योग नगरी 19031 में जनरल कोचों में परिवार के साथ शायद ही कोई सफर कर पाए। इसी लिए सुबह इस गाड़ी के समय के आस- पास दिल्ली -मुजफ्फरनगर तक ट्रेन चलाने से यह समस्या हल हो सकती है
शाम के समय जब यही ट्रेन योग नगरी - अहमदाबाद मेल- 19032 बनकर मुजफ्फरनगर लगभग 6. 30 पर मुजफ्फरनगर पहुँचती है , तो भी जनरल कोच का यही हाल है , इसी समय यदि मुजफ्फरनगर से दिल्ली तक शटल चला दी जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है।
मेरठ , मुज़फ्फरनगर NCR के अंतर्गत है, इसी लिए मुज़फ्फरनगर- दिल्ली तक रेल शटल चलाई जानी चाहिए।
पहले एक शटल सुबह- शाम दिल्ली - मुजफ्फरनगर के बीच चलती थी जिसे बढाकर सहारनपुर तक कर दिया गया। वर्तमान में कोई शटल मुजफ्फरनगर से बनकर नहीं चलती है।
जब तक दिल्ली -मेरठ रेपिड का कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक रेलवे प्रशासन को रेल यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली - मुजफ्फरनगर तक रेल शटल/ एक्सप्रेस ट्रेन चलाने पर विचार करना चाहिए
इन दिनों शंभू बार्डर पर कथित किसानों ने ट्रेनों के संचालन में अवरोध उत्पन्न कर रखा है , इस कारण दिल्ली -मेरठ -मुज़फ्फरनगर रुट पर लम्बी दूरी की ट्रेन जैसे शालीमार एक्सप्रेस आदि दिल्ली से आगे रद्द है। इससे इस रुट पर यात्रियों की और परेशानी बढ़ गई है। शालीमार एक्सप्रेस को दिल्ली रद्द करने के बजाय , सहारनपुर तक बढ़ा कर रद्द्द कर दिया जाए , तो यात्रियों की सुबह शाम की सफर की समस्या को कम किया जा सकता है।
क्या रेलवे से मदद मिल पाएगी
जय हिन्द जय भारत
8.5.24
V-वोटिंग में विकास आधार हो या फ्री का चन्दन घिस मेरे भाई वाला आधार
भारत में इन दिनों लोक सभा चुनाव हो रहे है। 7 चरणों में होने वाले चुनाव में अभी तक 3 चरणों का मतदान संपन्न हुआ है ( 19 अप्रैल , 26 अप्रैल , 7 मई ) अभी 4 चरणों के चुनाव क्रमशः 13 मई , 20 मई ,25 मई व् 1 जून का चुनाव बाकी है। दिल्ली में छठे चरण अर्थात 25 मई को चुनाव होना है।
पार्टियों के पिटारे में वोटरों को रिझाने के लिए अपनी अपनी मुफ्त की स्कीमें है। कोई फ्री की रेवड़ी का जिक्र कर रहा है मगर मोदी जी विकास की गारंटी का दे रहें है ।
मोदी जी की 10 वर्षीय सरकार , देश में विकास कार्य हुए , वहीं भयमुक्त , दंगामुक्त , आतंकवाद मुक्त देश बना। कोरोना काल में मुफ्त टीके लगे। हर घर जल हर घर नल का इंतजाम हुआ।
वहीं कुछः विपक्षी पार्टी महा घोटालों में फंसी है ऐसा लगता है भ्रस्टाचार को कुछ नेताओं ने अपना जन्म सिद्ध अधिकार मान लिया है। इसी लिए उनके तरकस में फिर से घिसे-पिटे तीर निकल रहें है। और वोटर को लुभाने की असफल कोशिश में लगे है। फ्री बिजली , फ्री पानी , मुस्लिम आरक्षण , सम्पदा टैक्स ( एस्टेट ड्यूटी ) जैसे वादे उनके मैनुफेस्टों में है। विकास की योजनाओं , विदेश नीति आदि के नाम पर ठन- ठन गोपाल।
एक ज्वलंत उदहारण दिल्ली के फ्री बिजली , फ्री पानी का है। विकास की योजना अटकी पडी है , बात बात पर दिल्ली विधान सभा में जहां जनता की समस्या पर विचार होना चाहिए था , वहां विषेअधिकार का लाभ ले केंद्र व् मोदी को अनपढ़ राजा की कहानी सुनाई जा रही है। केंद्र से टकराव से दिल्ली की जनता का अहित हो रहा है।
ठीक इसी प्रकार विकास का मॉडल में रोजगार का सर्जन होता है , देश की तरक्की होती है।
अतः विकास की गारंटी देने वाली को ही वोट करें। सच ही है -
एकै साधे सब सधै, सब साधै सब जाय।
रहिमन मूलहिं सींचिबो, फूलै फलै अघाय॥
आइये आने वाली चरणों में अधिक अधिक विकास की गारंटी पर वोट करें।
जय हिन्द जय भारत
UP में वक्फ - सम्पत्ति दावे पर बनी नियामवली
UP में वक्फ - सम्पत्ति दावे पर बनी नियामवली हाल में ही The Waqf Act, 1995 की धारा 109 के आधार पर उत्तर प्रदेश राज्य सरकार क...
-
न्यू मॉडर्न शाहदरा पॉकेट -२ ( क्षेत्र - दिल्ली रोहतास नगर , राम नगर ) में पिछले 15 दिनों से दिल्ली जल बोर्ड दवरा पानी की आपूर्ति ...
-
केंद्रीय योजनाओं से ऊंचा उठता ग्रामीण जनजीवन ग्रामीण जनजीवन को ऊपर उठाने में मोदी सरकार दवरा किया जाने वाला ...
-
दिल्ली से मेरठ- रुड़की- लक्सर तक एक्सप्रेस ट्रेन यदि इस ओर गौर किया जाए तो पाते है कि इस समय रेलवे अधिकतर दिल्ली गाजियाबाद , मेरठ...