24.7.24

दिल्ली-रुड़की-लक्सर इंटरसिटी ट्रेन


दिल्ली-रुड़की-लक्सर इंटरसिटी ट्रेन  

 रुड़की-लक्सर ( उत्तराखंड ) हरिद्वार जिले के अंतर्गत आता है। वर्तमान में इस क्षेत्र में काफी औद्योगिक इकाइयां है जो देश में आर्थिक योगदान के साथ साथ लोगों को रोजगार देने का कार्य कर रही है। यहां स्थापित औद्योगिक इकाइयों के अधिकतर मुख्य कार्यालय  दिल्ली या उसके पास स्तिथ है।  

इसी लिए दिल्ली से काफी संख्या में रेल यात्री प्रतिदिन सफर करते है।  वर्तमान में  इस रेल खंड पर दिल्ली से कोई इंटरसिटी नहीं है।    

क्षेत्र के  विकास व् इस क्षेत्र की रेल मार्ग से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए उत्तर रेलवे द्वारा  दिल्ली-रुड़की-लक्सर ( वाया दिल्ली-शाहदरा-मेरठ-मुज़फ्फरनगर-देवबंद ) एक  इंटरसिटी  ट्रेन चलाये जाने की आवश्यकता है।    

 

I.Tax Site - TDS चालान - लॉगिन एरर

सैलरी , कॉन्ट्रैक्टर्स , Purchase , प्रोफेशनल/टेक्नीकल सर्विसेज , Rent  आदि   या स्क्रैप सेल पर कटे TDS / TCS  को हर संस्थान प्रत्येक   माह...