ट्रेन संख्या 20412 का शाहदरा रेलवे स्टेशन पर ठहराव
वर्तमान में शाहदरा रेलवे स्टेशन पर कुछ गाड़ियों के स्टॉपेज नहीं है। जिनमें ट्रेन नंबर 20412 सहारनपुर दिल्ली सुपरफास्ट भी शामिल है।
शाहदरा रेलवे स्टेशन की शाहदरा मेट्रो के नजदीक होने व् यात्रियों की संख्या को देखते हुए शाहदरा रेलवे स्टेशन में ट्रेन नंबर 20412 का स्टॉपेज होने की तीव्र आवश्यकता है।
इस ठहराव से भारी संख्या में यात्रियों को लाभ होगा जो यात्रियों के मेट्रों ट्रेन की पकड़ने के तनाव कम करेगा
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.