चुनाव से आम जन जीवन प्रत्यक्ष रूप से प्रभाव
केंद्र सरकार के चुनाव की तरह , राज्य सरकार के चुनाव भी राज्य के निवासियों के दैनिक जीवन पर प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सकारात्मक-नकारत्मक रूप से प्रभाव डालते है।
दिल्ली राज्य विधान सभा के चुनाव भी जिसकी वोटिंग बुधवार 5 Feb.2025 को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक होनी है , दिल्ली निवासियों के रोजमर्रा जीवन पर कई तरह से प्रभाव
डालने वाले है
दिल्ली में जनता के समक्ष अनेकों मुद्दे है जैसे -
सड़कों की अत्त्यन्त खस्ता दयनीय स्तिथि , उचित साफ़ सफाई , दिल्ली जल बोर्ड दवरा सभी क्षेत्रो में पानी की कम व् शुद्ध सप्लाई की समस्या , आखिर जब केंद्र
ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल हर घर नल जल का सफल लक्ष्य रख सकता है, तो दिल्ली की
सरप्लस बजट वाली सरकार क्यों नहीं ? कूड़े के बढे ढेर का निपटान की समस्या , MCD दवरा बढ़ा हॉउस टैक्स की समस्या , सड़कों पर उचित प्रकाश व्यस्व्था की कमी , बसों की कमी , दिल्ली सरकार के अनेकों ऑफिस जैसे दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस , RTO आदि को पड़ोस से हटाकर दूर के किसी अन्य ऑफिस में सम्मिलित कर दिया गया , की समस्या , ट्रेफिक चालान से दिल्ली राज्य सरकार की आय होती है , ट्रेफिक चालानों की राशि को कम करने की मांग आदि-आदि।
साथ ही साथ दिल्ली की जनता ऐसी सरकार चाहती है जो दिल्ली विकास के लिए MCD , DDA , केंद्र सरकार व् पड़ोसी राज्यों से उचित व्यवहार- तालमेल करें। समस्या किसी और पर न डाल , स्वयं हल करने में रूचि ले ।
शिक्षा क्षेत्र , स्वास्थय सेवा में उचित सुधार करें , अस्पताल की संख्या में बढ़ोतरी हो , राज्य में नौकरी अवसर हो , दिल्ली में केंद्र की योजना जैसे आयुष्मान योजना आदि लागू हो, आदि-आदि ,
केंद्र सकरार ने दिल्ली की 1731 अनधिकृत कालोनियों को लोकसभा के माध्यम से पास किया है , जिसके तहत मालिकाना हक़ देने की दिशा में PM UDAY के अंतर्गत कार्य चल
रहा है , इस दिशा मे दिल्ली सरकार लोगों की यथासंभव मदद करने की दिशा में कदम बढ़ाये ताकि योजना का लाभ सभी को जल्दी जल्दी मिले।
यहां यह बताते हुए मुझे कोई संकोच नहीं, की इस योजना का लाभ मैंने भी उठाया है, केंद्र का यह कदम एक
अत्यंत सराहनीय कार्य है।
साथ ही साथ चुनी सरकार गंदी यमुना की सफाई पर उचित निर्णय ले , बात बात सरकार की शक्तियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट न जाए , लीगल व् विज्ञापन पर सरकार का बेहसाब खर्च न करें , उन पैसों को जनकल्याण में लगाया जाए। झुग्गी वालों को मकान बनाकर दे ताकि दिल्ली में झुग्गी कम किया जा सके।
खैर यूं तो दिल्ली के फलोटिंग वोटर्स के अनेकों इश्यूज है। वोटर्स इन इश्यूज को
लेकर पोलिंग बूथ पर ज्यादा से ज्यादा आये ताकि वह चुनी सरकार को अपने इश्यूज को लेकर पांच साल तक काम करने को मजबूर कर सके।
जय हिन्द ! जय भारत !
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.