शाहदरा से मेट्रो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन का ठहराव शाहदरा स्टेशन भी होना चाहिए , शाहदरा मेट्रों रेलवे स्टेशन से सटा है ।
इस ठहराव से रेल यात्रियों का मेट्रों पकड़ने का तनाव कम होने के अतिरिक्त समय व् पैसा दोनों की बचत होगी।
साथ ही साथ शाहदरा ठहराव से ट्रेन के दिल्ली पहुंचने के समय में कोई फर्क भी पडेगा। कारण शाम के समय अधिकतर मामलों में ट्रेन दिल्ली के आउटर पर रुकती ही है।