20412 (SRE -DLI SUF EXP ) ट्रेन का स्टॉपेज दिल्ली शाहदरा (DSA)
ट्रेन नबर 20412 (SRE
-DLI SUF EXP ) नया गाजियाबाद /गाज़ियाबाद आउटर पर अधिक समय लेने से गाजियाबाद/दिल्ली देर से पहुँचती है।
मेट्रो का समय 11 बजे तक होने के कारण, दिल्ली के काफी यात्री हड़बड़ाहट में गाजियाबाद स्टेशन पर उतर कर , शहीद स्थल मेट्रों स्टेशन से मेट्रो लेते है ।
इस समस्या के निदान के लिए उपरोक्त ट्रेन का ठहराव दिल्ली-शाहदरा कर दिया जाना चाहिए जहां शाहदरा मेट्रों स्टेशन, रेलवे स्टेशन के एकदम पास है.
इस ठहराव से यात्रियों के समय, धन आदि की बचत होगी।