2.3.25

दिल्ली-रुड़की-लक्सर इंटरसिटी ट्रेन

 

दिल्ली-रुड़की-लक्सर इंटरसिटी ट्रेन  

 रुड़की-लक्सर (उत्तराखंड) हरिद्वार जिले के अंतर्गत आता है। वर्तमान में इस क्षेत्र में काफी औद्योगिक इकाइयां है,  जो देश में आर्थिक योगदान के साथ-साथ लोगों को रोजगार देने का कार्य कर रही है। यहां स्थापित औद्योगिक इकाइयों के अधिकतर मुख्य कार्यालय  दिल्ली या उसके आस-पास स्तिथ है।  

इसी लिए दिल्ली से काफी संख्या में रेल यात्री प्रतिदिन सफर करते है। वर्तमान में  इस रेल खंड पर दिल्ली से कोई इंटरसिटी नहीं है।    

क्षेत्र के  विकास व् दिल्ली से  बेहतर कनेक्टिविटी के लिए उत्तर रेलवे को  दिल्ली-रुड़की-लक्सर ( वाया दिल्ली-शाहदरा-मेरठ-मुज़फ्फरनगर-देवबंद )  सुबह -शाम एक  इंटरसिटी  ट्रेन चलाये जाने की आवश्यकता है।   

वर्तमान में सुबह  लगभग 5-6  के बीच  इस रेल मार्ग  पर दिल्ली से  कोई  अनारक्षित इंटरसिटी ट्रेन नहीं है।  इस तरह से  न केवल रुड़की लक्सर के ट्रेन यात्री लाभान्वित हो  सकते है  वरन गाज़ियाबाद- मेरठ -मुजफ्फरनगर , देवबंद  की  ओर  के यात्री भी लाभ उठा सकते है।  

क्या रेलवे इस ओर  कुछ सकारात्मक कदम  उठाएगा। 

जय हिन्द जय भारत    

 

 

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

I.Tax Site - TDS चालान - लॉगिन एरर

सैलरी , कॉन्ट्रैक्टर्स , Purchase , प्रोफेशनल/टेक्नीकल सर्विसेज , Rent  आदि   या स्क्रैप सेल पर कटे TDS / TCS  को हर संस्थान प्रत्येक   माह...