मुजफ्फरनगर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR ) में आता है, परन्तु वर्तमान में रेलवे दवरा मुजफ्फरनगर-दिल्ली कनेक्टिविटी को सरल बनाने के लिए कोई भी दिल्ली-मुजफ्फरनगर रेल शटल नहीं चलाई जा रही है ।
कोराना के समय सुबह -शाम दिल्ली व् मेरठ से चलने वाली उत्तर रेलवे की ट्रेने बंद है। वर्तमान में भी दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन के अतिरिक्त शालीमार एक्सप्रेस लम्बे समय से बंद पडी है।
दिल्ली, शाहदरा, साहिबाबाद , मुरादनगर , मोदीनगर , मेरठ , खतौली , मुजफ्फरनगर के दैनिक यात्रियों की अधिक संख्या को दृटिगत रख कर देखा जाए तो वर्तमान में चलने वाली ट्रेने यात्रियों के लिए नाकाफी है।
इस
रुट पर सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे को पुरानी
केंसिल ट्रनों को न केवल पुनः चलाना चाहिए ।
वरन साथ ही साथ दिल्ली से मुज़फ्फरनगर तक सुबह-दोपहर- शाम
, दिल्ली-शामली, दिल्ली-दनकौर, दिल्ली -गाजियाबाद -फरीदाबाद की तरह शटल सेवा शुरू करनी चाहिए ।
इस
कदम से जहां दैनिक यात्रियों को सुविधा होगी, वही लम्बी दूरी के जनरल कोच ,जिनकी संख्या एक्सप्रेस ट्रेनों में दो के आस पास ही होती है, में यात्रियों की अपार भीड़ को नियंत्रित कर , रेल यात्री का सफर
आरामदायक बनाया जा सकता है।
जय
हिन्द , जय भारत
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.