संसार में कई कारणों से प्राणी पलायन करते हें / पशु पक्षी भोजन की खोज में पलायन करते हें तो कभी मौसम की मार से बचने की लिए एक स्थान से दूसरे स्थान को पलायन को बाध्य होते हें / मनुष्य जाति भी पलायन से अछूती नहीं / कभी रोजगार की तलाश में प्रतिभा का पलायन, कभी शिक्षा, कभी चिकित्सा के कारण पलायन / कभी आधुनिक सुख - सुविधा के लिए गावं से शहर में पलायन / सामजिक शास्त्र में पलायन के कारणों को विस्तार से पढ़ा जा सकता हें / समय, देश काल के साथ पलायन के कारण भी बदल जाते हें / आज भारत के साथ साथ अन्य देशो में पलायन के अन्य कारणों में मुख्य कारण असुरक्षा के कारण पलायन शामिल हें / भारत के कुछ राज्यों व गावों से लोगों का पलायन रोजगार के अवसर पुस्तेनी धंधे से जुडा होने के कारण भी सुरक्षा के अभाव में हो रहा हें / जम्मू कश्मीर से कश्मीरी पंडितों का पलायन इसी श्रेणी में रखा जा सकता हें /
अन्य देशो जेसे पाकिस्तान से हिन्दुओं का पलायन भी नागरिकों को उचित सुरक्षा न देने के कारण हें / बांग्ला देश से चोरी छुपे भारत में पलायन वहां रोजगार के कम अवसर व असुरक्षा से जुडा हें / भारत में केंद्र सरकार व राज्य सरकार को अन्य बातो के अलावा नागरिकों की सुरक्षा की ओर विशेष धयान देना चाहिए / ताकि देश में बेवजह का पलायन समस्या न खडी करे / सुरक्षा कारणों से गाँव से शहरों की तरफ पलायन से देश की एकता- अखंडता के साथ साथ रोजगार व वहां उपलब्ध सीमित संसाधनों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता हे /