23.12.25
MY VIEWS : करोना समय से मेरठ- दिल्ली से बंद पडी पैसेंजर ट्रेनस
MY VIEWS : करोना समय से मेरठ- दिल्ली से बंद पडी पैसेंजर ट्रेनस: करोना के समय रेलवे ने सुबह के समय दिल्ली से चलने वाली दिल्ली कालका पैसेंजर वाया मेरठ -मुज़फ्फरनगर , व् मेरठ से अम्बाला पैसेंजर ट्रेन को बं...
करोना समय से मेरठ- दिल्ली से बंद पडी पैसेंजर ट्रेनस
करोना के समय रेलवे ने सुबह के समय दिल्ली से चलने वाली दिल्ली कालका पैसेंजर वाया मेरठ -मुज़फ्फरनगर , व् मेरठ से अम्बाला पैसेंजर ट्रेन को बंद कर दिया था। 5 वर्ष से अधिक समय बीत जाने पर भी उत्तर रेलवे दवरा इन ट्रेनों को अभी तक पुनः संचालित नहीं किया गया है।
रेलवे से अनुरोध है कि इस रेल मार्ग पर दैनिक रेलवे यात्रियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुआ इन ट्रेनों को पुनः संचालित करने की कृपा करें। इससे दिल्ली , दिल्ली -शाहदरा , गाज़ियाबाद , मेरठ-मुज़फ्फरनगर-खतौली आदि जगह के असंख्य यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी।
Subscribe to:
Comments (Atom)
MY VIEWS : करोना समय से मेरठ- दिल्ली से बंद पडी पैसेंजर ट्रेनस
MY VIEWS : करोना समय से मेरठ- दिल्ली से बंद पडी पैसेंजर ट्रेनस : करोना के समय रेलवे ने सुबह के समय दिल्ली से चलने वाली दिल्ली कालका पै...
-
दिल्ली-रुड़की-लक्सर इंटरसिटी ट्रेन रुड़की-लक्सर (उत्तराखंड) हरिद्वार जिले के अंतर्गत आता है। वर्तमान में इस क्षेत्र में काफी औद्योग...
-
ट्रेन संख्या 20412 का शाहदरा रेलवे स्टेशन पर ठहराव शाहदरा रेलवे स्टेशन एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। इस स्टेशन के शाहदरा मेट्रो क...
-
चुनाव से आम जन जीवन प्रत्यक्ष रूप से प्रभाव केंद्र सरकार के चुनाव की तरह , राज्य सरकार के चुनाव भी राज्य के निवासियों के...