नमो भारत ट्रेन वर्तमान में न्यू अशोकनगर दिल्ली-मेरठ साउथ (परतापुर) तक संचालित है। वर्तमान में गाजियाबाद (शहीद स्थल मेट्रो) से मेरठ साउथ (परतापुर) नमो भारत का किराया 90 रुपए है , वहीं रोडवेज बस का मोहननगर मेट्रो (गाजियाबाद ) से मेरठ तक किराया 83 रूपये है।
अर्थात रोडवेज बस का किराया नमो भारत से कम है। अतः आम यात्रियों के हित , खर्च करने की शक्ति , सड़क पर वाहन कम करने व् प्रदूषण कम करने के उद्देशय से नमो भारत
ट्रेन को किराए में तार्किक रूप से
30 % कम करने की आवश्यकता है। ताकि आम लोग मेट्रो की तरह इसमें सफर कर सके।
वैसे नमो भारत ने अभी तक गाजियाबाद से मोदीपुरम तक का किराया
प्रदर्शित नहीं किया है। परन्तु उम्मीद है कि नमो भारत रोडवेज बस किराए व् आम लोगों की क्रय शक्ति को ध्यान में रखकर नमो भारत का किराया तय करेगी। ताकि हाई स्पीड ट्रेन का लाभ
आम लोग भी उठा सकें !
जय हिन्द ! जय भारत ! वन्दे मातरम !