8 Feb, 20 , दिल्ली ! दिल्ली विधान सभा चुनाव की वोटिंग में दिल्ली के स्मार्ट व् देश-दुनिया से बाखबर वोटर्स आज माघ मास की द्वादसी, दिन शनिवार, सुबह 8 बजे से ही चुनावी पर्व को मना रहें है। उन्ही वोटर्स में से एक मै और मेरा परिवार जो कल से चुनावी पर्व में भाग लेने की तैयारी जी जान से जुटा था, सुबह तड़के उठ, न्यूज पेपर्स की खबरों से दो चार हो, तैयारी के साथ दिल्ली चुनाव आयोग द्वारा दी गयी QR कोड वाली वोटिंग पर्ची व् जरूरी पहचान पत्र के साथ रोहतास नगर विधान सभा, पोलिंग बूथ 81 की ओर चुनावी पर्व को सेलिब्रेट करने के निकल पड़ा।
गली आस पड़ोस के सभी लोगों को वोटिंग बूथ पर एक साथ इकट्ठा देख, पर्व की महत्ता का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्कूल के पोलिंग बूथ के कंपाउंड के भीतर चुनाव आयोग दवरा वोट पर्ची का प्रबंध है Ɩ निश्चय ही यह एक बड़ा ही सराहनीय कार्य है । इससे वोटिंग पर्ची न मिलने के कारण वोट न देने वाले वोटर्स की संख्या कम होगी । वोटिंग के लिए लाइन में बारी आने के बाद बूथ QR कोड वाली पर्ची को मोबाइल एप से जैसे ही स्कैन किया गया , वोटर्स की सभी जानकारी सामने आना बड़ा ही सुखद अनुभव लगा Ɩ निश्चय ही यह एक बहुत ही सराहनीय कदम है जो अन्य विश्लेषण के इलावा बोगस वोटिंग की गुंजाइस को जीरो करता है। अन्य जरूरी प्रकिया पूरी करने के उपरांत वोटिंग मशीन पर बटन दबाने पर , VVPAT पर अपनी पसंद के चुनावी चिन्ह को देख बहुत ही सुखद अनुभव हुआ। जो वोटर्स को तसल्ली देता है - हाँ! मैंने सही बटन दबाया व् मेरा वोट सही पार्टी को गया। VVPAT की कार्य प्रणाली व् शुद्धत्ता व् निष्पक्षता जो मानव व् मशीन का मिला जुला सटीक नमूना है , का पूरा श्रेय चुनाव आयोग को जाता है Ɩ जिसमें सुधार की शुरूआत का बीड़ा T.N. शेषन ने उठाया था, जो आज भी अनवरत रूप से जारी है। यही भारत में मजबूत लोकत्नत्र के लिए एक शुभ संकेत है। मैंने पोलिंग बूथ का अनुभव इस लिए शेयर किया ताकि दिल्ली के पोलिंग बूथ पर इस चुनावी माघी पर्व में हिस्सा लेने से कोई भी दिल्ली का वोटर इस असीम सुख से वंचित न रह जाए। जय हिंद ! जय भारत !