1993 से रोहताश नगर-दिल्ली विधान सभा की जनता ने अपने क्षेत्र से माननीय आलोक कुमार , राधेश्याम खन्ना , रामबाबू शर्मा , विपिन शर्मा , सरिता सिंह, व् वर्तमान में जितेंद्र महाजन को अपने विधायक के रूप में चुना।
यदि पार्टी पॉलिटिक्स को एक तरफ रख कर देखा जाए व्
2015 में यहां की विधायक सरिता
सिहं का कार्यकाल
को छोड़ दिया जाए तो वर्ष 1993 से यहाँ से चुने सभी विधायकों
ने अपने समय में जनता की समस्या हल करने , क्षेत्र
के विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान
दिया। सभी विधायक
ने क्षेत्र के विकास के लिए मिलने
वाले MLA फंड
के साथ लोक सभा व्
राज्य सभा M.P. को
मिलने वाले
फंड का प्रयोग क्षेत्र के विकास के लिए किया ।
पूरे
क्षेत्र में अच्छी सड़के, पानी
की भरपूर सप्लाई, सभी
खम्बों पर रात्रि
में प्रकाश के लिए सोडियम लाइट की लगाई गयी।
यहाँ
यह बात भी गौर करने लायक है कि क्षेत्र
के विकास के लिए विधायक
आलोक कुमार , राधेश्याम
खन्ना व्
राम बाबू शर्मा
जी का योगदान विशेष सराहनीय रहा।
उस
समय विधायक MLA फंड
को MCD में
देकर गली मोहल्ले की
सड़कें, नालियों, स्ट्रीट लाइट, गली
सूचक बोर्ड आदि
में उपयोग
करते थे।
भले
ही उस समय MCD और राज्य
में अलग अलग पार्टियों की सरकार थी , परन्तु MCD क्षेत्र
के विकास में विधायक ने कोई कोताही नहीं बरती।
MCD के
कार्यक्षेत्र में कार्य
करने पर भी MLA का
झंडा ही बुलंद रहता था। मतलब हाथी घूमें गांव-गावं , जिसका
हाथी उसका
नाम । वर्तमान राज्य
सरकार में ऐसा होता
नहीं प्रतीत होता ।
खैर यह
तो अतीत की सुनहरी यादें है, जिन्हे याद कर दिल को तसल्ली देने
के सिवाय भला और
किया क्या सकता है
?
क्षेत्र
की जनता को वतर्मान में विकास
के लिए MLA फंड
का कोई पता नहीं।
रोहताश
नगर विधान सभा के राम नगर (222), रोहतास
नगर (
223) वार्ड में
सड़कों की बुरी स्तिथि
है। मुकर्जी
स्कूल के सामने सड़क जो वर्तमान में बहुत ज्यादा चलती है, टूटी
पडी है , न्यू
मॉडर्न शाहदरा- II में शशि पब्लिक स्कूल के सामने जहां
दो सरकारी स्कूल है, मानसरोवर
पार्क DDA फ्लेट्स
का मुख्य ट्रेफिक भी गुजरता
है , टूटी पडी है , राम
नगर मंडोली रोड की
स्तिथि भी कोई खास अच्छी
नहीं।
दिल्ली
को पेरिश, लन्दन जैसी सड़कों
का ख़्वाब दिखाने वाले
नेताओं की सरकार से अनुरोध है कि वह MLA /MP ( संसद
सदस्य /राज्य सभा )
फंड से सड़कों व स्ट्रीट लाइटों की स्तिथि सुधारने
का कार्य करें
।
क्षेत्र
में सड़कों के साथ , न्यू मॉडर्न शाहदरा फेस-II में पानी
की आपूर्ति पर उचित ध्यान
दें। क्या
सचमुच सरकार इस ओर ध्यान
देगी ।
जय
हिन्द ! जय भारत !