24.7.24

दिल्ली-रुड़की-लक्सर इंटरसिटी ट्रेन


दिल्ली-रुड़की-लक्सर इंटरसिटी ट्रेन  

 रुड़की-लक्सर ( उत्तराखंड ) हरिद्वार जिले के अंतर्गत आता है। वर्तमान में इस क्षेत्र में काफी औद्योगिक इकाइयां है जो देश में आर्थिक योगदान के साथ साथ लोगों को रोजगार देने का कार्य कर रही है। यहां स्थापित औद्योगिक इकाइयों के अधिकतर मुख्य कार्यालय  दिल्ली या उसके पास स्तिथ है।  

इसी लिए दिल्ली से काफी संख्या में रेल यात्री प्रतिदिन सफर करते है।  वर्तमान में  इस रेल खंड पर दिल्ली से कोई इंटरसिटी नहीं है।    

क्षेत्र के  विकास व् इस क्षेत्र की रेल मार्ग से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए उत्तर रेलवे द्वारा  दिल्ली-रुड़की-लक्सर ( वाया दिल्ली-शाहदरा-मेरठ-मुज़फ्फरनगर-देवबंद ) एक  इंटरसिटी  ट्रेन चलाये जाने की आवश्यकता है।    

 

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

ट्रेन संख्या 20412 का शाहदरा रेलवे स्टेशन पर ठहराव

  ट्रेन संख्या 20412  का शाहदरा रेलवे स्टेशन पर ठहराव  शाहदरा  रेलवे स्टेशन एक महत्वपूर्ण रेलवे  स्टेशन है। इस  स्टेशन  के  शाहदरा मेट्रो  क...