मुज़फ्फरनगर से दिल्ली की बसें यात्रियों की संख्या को देखते हुए न के बराबर है। इसी लिए यात्री रामपुर तिराहा , राणा सरिया चौक बाई पास से दिल्ली के लिए अन्तर्राज्यीय बस पकड़ने को मजबूर होते है। जिसमें यात्री को लोकल यात्रा पर पैसा , समय खर्च करने के साथ साथ सफर में काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
उत्तरपद्रेश परिवहन निगम को मुजफ्फनगर से मोहन नगर मेट्रो तक बाहर-बाहर खतौली , मेरठ बाई होते हुए मोदी नगर गाज़ियाबाद के रास्ते मोहन नगर मेट्रो तक रोडवेज बसों के संचालन की व्यवस्था करनी व्यवस्था होनी चाहिए।
इससे यात्रियों का समय व् पैसा दोने बचेगें।
मुजफ्फरनगर से आनंद विहार तक कुछ बसों का संचालन तो होता है। परन्तु उनमें मेरठ के अंदर काफी समय लगता है। साथ ही साथ काफी बसें मेरठ में आकर ही समाप्त हो जाती है।
जय हिंद ! जय भारत!
मुज़फ्फरनगर