लॉकडाउन के 22 March ,२० से 31 May ,२० के दौरान, इन 71 दिनों के कोरोना काल में कुछ तथ्य -
1- भारत के 28 राज्यों व् 8 केंद्र शासित प्रदेशों में बसी 135 करोड़ जनसख्या में
गावों से शहरों की ओर देश की कुल आबादी में से एक तिहाई ने अर्थात 45 करोड़
आबादी ने अपने मूल स्थान से रोजगार या अन्य कारणों से पलायन
किया।
2- गांव से शहरों की ओर पलायन का मुख्य कारण वैसे तो रोजगार
है। परन्तु अन्य कारणों के इलावा कमजोर क़ानून व्यवस्था के कारण उपजी असुरक्षा
के कारणों से भी भारी संख्या में लोग गांव से शहरों की ऒर पलायन करते है ।
3- कोरोना काल में मौत के भय, रोजगार न होने के कारण शहरों
से गॉंव की ओर आश्चर्यजनक रूप से उलटा पलायन देखने को मिला।
उलटे पलायन को देखते हुए राज्य व् केंद्र सरकार को स्थानीय स्तर पर रोजगार
के इंतजाम के साथ-साथ गांव में सुरक्षा के लिए
विशेष नीति बनानी चाहिए, जैसे पुलिस चौकी/ पुलिस स्टेशन आदि ! ताकि सुरक्षा
के अभाव में फिर से गावों से पलायन न हो ।
4- कोरोना काल में पलायन के समय लोगों में गजब की हिम्मत व् हिमालय
से ऊंची इच्छा शकित देखने को मिली। जैसे छोटी
सी साइकिल से 1200 किलोमीटर से अधिक की दूरी का लक्ष्य तय कर, पूरा
करना , माताश्री दवरा बीच रास्ते में शिशु को जन्म देने के तुरंत बाद 70
किलोमीटर की दूरी पैदल तय करना, एक दृढ़ इच्छा शक्ति व् मजबूत इरादे को दर्शाता है, जो संघर्ष से ही जीवन है, को पूरी तरह सिद्ध करता है।
5- बचपन से लेकर जवानी तक संघर्षों व् अभाव में जीने के आदि
हो चुके आम लोगों ने स्ट्रांग विल पावर ( दृढ इच्छा शक्ति ) से देश को कोरोना से होने वाली असमय मौतों से बहुत हद तक बचाये रखा है। वरना पूरी दुनिया
में निर्दयी चीनी
कोरोना वाइरस से अभी तक लगभग तीन लाख पैसठ हजार लोगों का जीवन समय समाप्त हो चुका है Ɩ
अकेले सुपर पॉवर अमेरिका में ही अभी तक लगभग एक लाख चार हजार लोग काल
का ग्रास बन चुके है।
5 – इसी को देखते हुए केंद्र सरकार दवरा समय पर शक्ति से उठाये गए कदम व् जन जागरूकता के वजह से भारत
ने जनहानि को काफी कम किया है।
6- प्रदेश सरकारों दवरा मजदूरों के पलायन के समय उठाये गए
कदम अत्यंत सराहनीय है। इनमें उत्तर प्रदेश सरकार का कार्य सचमुच सराहनीय है।
6- कम
लक्षण वाले कोरोना के मरीजों पर बनी दिल्ली सरकार की होम क्वारंटाइन/ होम आइसोलेशन पर डोकुमेंटरी एक अच्छी डोकुमेंटरी है। जो
कोरोना के कम गंभीर मरीजों के लिए एक संजीवनी का काम करेगी। दिल्ली सरकार
का यह प्रयास सराहनीय है।
हम सभी कोरोना से सुरक्षित
रहें , इसी की कामना करते हुए
जय हिन्द जय भारत
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.