पूर्वी दिल्ली नगर निगम वेब साइट पर ऑनलाइन सर्विसेज के तहत एक टेक्स पयेर्स म्युटेशन (नाम परिवर्तन) के लिए ई-म्युटेशन (e- Mutation) सेक्शन में जाकर ई-एप्लीकेशन (आवेदन) फ़ाइल कर सकता है।
यूं तो ऑन लाइन ई-म्युटेशन एप्लीकेशन भरना काफी सरल है , परन्त्तु अभी भी म्युटेशन की ई-एप्लीकेशन में कमी खटकती है Ɩ वो है- ई-एप्लीकेशन के साथ अटैच्ड (Attached) होने वाले Annexure/s (संलग्नक) के नमूने (Template) की वर्ड फाइल का ना होना।
उदाहरण के लिए दिल्ली में अनिधिकृत से अधिकृत हुई कॉलोनी वासियों को मालिकाना हक़ देने के लिए बनी PM-UDAY APPLICATION PORTAL की साइट , जिसमें 2,68,500 से अधिक मकान मालिक मालिकाना हक़ के लिए आवेदन आकर चुके हैं , की ई-एप्लीकेशन के साथ वर्ड में क्षतिपूरक बॉन्ड, शपथ पत्र आदि के नमूने( Template ) वर्ड में उपलब्ध है । इससे आवेदक को उपरोक्त पत्रों के नमूने मिल जाते है व् आवेदक को ई -फाइलिंग में आसानी हो जाती है ।
इसी प्रकार पूर्वी दिल्ली नगर निगम में भी म्युटेशन के ई-आवेदन के लिए
निम्न अटैचमेन्ट या अनुलग्नक लगते है :-
1- Application for Change of Name - Annexure "A"
2-Indemnity Bond on Rs.
100/- Stamp Paper duly attested by Notary --
Annexure "B"
3- Affidavit on Rs. 10/-
Stamp Paper duly attested by Notary --- Annexure "C"
4- Affidavit regarding
dues of property tax ---Annexure "F"
पूर्वी
दिल्ली नगर निगम को साइट पर ई-म्युटेशन एप्लीकेशन में PM -UDAY इ-एप्लीकेशन की तरह ई-म्युटेशन की एप्लीकेशन में
भी वर्ड में उपरोक्त लगने वाले Annexure/S ( अनुलग्नक)के नमूने (Template) देने चाहिए ताकि टैक्स
पयेर्स ई-म्युटेशन की ई-एप्लीकेशन को शीघ्रता व् आसानी से फ़ाइल
कर सके ।
इस प्रकार निगम ई-म्युटेशन की ई-एप्लीकेशन को यूजर फ्रेंडली बना अपनी हाउस टैक्स की आय में और
अधिक वृद्धि कर सकता है। आशा
है पूर्वी दिल्ली नगर निगम का आइ. टी.(IT)
विभाग इस ओर शीघ्र ध्यान देगा Ɩ
जय हिन्द जय भारत
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.