1.11.22

ट्रेन स्टॉपेज दिल्ली शाहदरा

 

20412 (SRE -DLI SUF EXP ) ट्रेन का स्टॉपेज दिल्ली  शाहदरा (DSA)

  ट्रेन नबर  20412 (SRE -DLI SUF EXP ) नया  गाजियाबाद /गाज़ियाबाद आउटर पर अधिक समय लेने से  गाजियाबाद/दिल्ली  देर से पहुँचती है। 

मेट्रो का समय 11  बजे तक होने के  कारण, दिल्ली के काफी यात्री हड़बड़ाहट में गाजियाबाद स्टेशन पर उतर कर , शहीद स्थल मेट्रों स्टेशन से मेट्रो लेते  है । 

इस समस्या  के निदान के लिए  उपरोक्त ट्रेन का  ठहराव   दिल्ली-शाहदरा कर दिया जाना चाहिए  जहां  शाहदरा मेट्रों स्टेशन, रेलवे स्टेशन के एकदम पास है.  

इस ठहराव से यात्रियों के  समय, धन  आदि की बचत होगी।  


 

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

ट्रेन संख्या 20412 का शाहदरा रेलवे स्टेशन पर ठहराव

  ट्रेन संख्या 20412  का शाहदरा रेलवे स्टेशन पर ठहराव  शाहदरा  रेलवे स्टेशन एक महत्वपूर्ण रेलवे  स्टेशन है। इस  स्टेशन  के  शाहदरा मेट्रो  क...