आयुष्मान वय वन्दना कार्ड-एक दीवाली
गिफ्ट
घर के बुजुर्गों
की चिंता सभी को रहती है,
हम सभी अपनी-अपनी आर्थिक सामर्थ्य-क्षमता
के अनुसार उनकी सेहत का ध्यान रखते है। बुजुर्गों के स्वास्थय की परिवार की चिंता को
केंद्र की मोदी सरकार ने 29 Oct. 24 को आयुष्मान वय वन्दना कार्ड
लागू कर , काफी हद तक दूर कर दिया।
जिसके अंतर्गत 5
लाख तक निशुल्क इलाज AB PM-JAY के तहत सूचीबद्ध किसी
भी अस्पताल में पूरे
भारत में (दिल्ली व् पश्चिम
बंगाल को छोड़कर ) इलाज
कराया जा सकता है। इस योजना का लाभ सभी
जाति-धर्म व् आय के
बुजुर्ग उठा सकते है।
बस इसके लिए केवल एक अदद
आधार कार्ड होना चाहिए, जिसमें
आयु-वर्ष व मोबाइल नंबर
जुड़ा हो।
इस कार्ड को स्मार्ट
फोन से भी बनाया जा
सकता है ।
इसके लिए प्रधानमंत्री
जन आरोग्य योजना-PM -JAY - आयुमान ऐप
डाउनलोड करना होगा , जिसकी
सहायता से इसे बनाया व् डाउनलोड किया जा सकता है । अथवा इसे जनसेवा केंद्र की
सहायता से भी इस कार्ड को बनाया जा सकता है।
सचमुच में यह योजना केंद्र की आम लोगों
के जनजीवन से जुडी उन सभी
योजनाओं की तरह जैसे हर घर जल-नल,
खाने पकाने की गैस,
टॉयलेट,
पक्के मकान, किसान
सम्मान निधि, गांव में घर
स्वामित्व योजना, सूर्य घर
योजना, आयुष्मान कार्ड आदि-आदि
की तरह, आम लोगों के
जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में एक
मील का पत्थर साबित होगी।
मैंने भी आज ही परिवार की बुजुर्ग
माता श्री का आयुष्मान
वय वन्दना कार्ड अपने मोबाइल से बनाकर डाउनलोड किया
है। जो किसी दीवाली
गिफ्ट से कम नहीं।
इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार सचमुच में बधाई की पात्र है। सरकार को
इस शुभ कार्य के लिए दीवाली की
शुभ कामना व् सरकार व्
उसका संचालन करने वालों की लम्बी उम्र की लम्बी हो ,
ऐसी कामना
! हम सभी को दीवाली
शुभ हो
!
जय हिन्द जय भारत
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.