4.3.25

I.Tax Site - TDS चालान - लॉगिन एरर

सैलरी , कॉन्ट्रैक्टर्स, Purchase , प्रोफेशनल/टेक्नीकल सर्विसेज, Rent  आदि  या स्क्रैप सेल पर कटे TDS / TCS  को हर संस्थान प्रत्येक  माह  की 7 तारीख तक ऑन-लाइन या ऑफ लाइन मोड़ में सरकार में  जमा करना होता है। 

काफी संस्थान सरकारी  देनदारी को ऑफ लाइन मोड़  मेंजिसमें चेक, RTGS /NEFT  शामिल है,  के  दवरा चुकाना उचित समझते है ।

 इसके अनेकों  कारण हो सकते है,   जैसे-  सेफ बैंकिंग व्  ऑन  लाइन फ्रॉड से  बचने के लिए ,  हायर ऑटोरिटी की समय पर  अनुलब्धता या समयाभावक्रेडिट  सुविधा लेने वाले संस्थान के पास  रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया  की गाइडलाइंस  के अनुसार   कर्रेंट  अकाउंट का न होना

पहले संस्थान  सरकारी देनदारी की रकम  सीमित उपयोग वाले करंट  बैंक अकाउंट में  ट्रांसफर कर, इन हॉउस ही   ऑन  लाइन पेमेंट कर देते थे। आदि-आदि  

खैर ! आइये मूल विषय पर आते है  TDS /TCS जमा कराने के लिए सर्वप्रथम  इनकम टैक्स साईट पर लॉगिन कर TDS /TCS  सेक्शन वाइज  चालान क्रिएट किये जाते है। ऑन लाइन या ऑफ मोड़ का ऑप्शन बाद में आता है  

परन्तु पिछले तीन-चार महीने से  लॉगिन/ चालान क्रिएशन में  इनकम टैक्स साईट पर लॉगिन में  लगातार एरर आ रही है  जैसेलॉगिन हो जाता है,  लॉगिन के तुरंत बाद    एरर शो होती है।  

परन्तु जैसे ही हम वापस होम पर  करसर क्लिक करते है,  तो लॉगिन हो जाता है। इसी प्रकार कभी-कभी  TDS /TCS चालान  क्रिएशन विंडो में  अससेमेंट  ईयर नहीं आता है।  कई  बार प्रयास करना पड़ता है  विभाग को इस त्रुटि  को दूर करने की दिशा में कदम उठाना चाहिए

 यहां  मेरा  उद्देश्य डिपार्टमेंट को  साईट पर  यूज़र्स को होने वाली असुविधा की ओर  ध्यान आकृष्ट करना मात्र है , कोई अन्यथा नहीं।   

जय हिन्द ! जय भारत !


No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

I.Tax Site - TDS चालान - लॉगिन एरर

सैलरी , कॉन्ट्रैक्टर्स , Purchase , प्रोफेशनल/टेक्नीकल सर्विसेज , Rent  आदि   या स्क्रैप सेल पर कटे TDS / TCS  को हर संस्थान प्रत्येक   माह...