23.12.25

करोना समय से मेरठ- दिल्ली से बंद पडी पैसेंजर ट्रेनस

करोना के समय रेलवे ने  सुबह के समय दिल्ली से चलने वाली  दिल्ली कालका पैसेंजर  वाया मेरठ -मुज़फ्फरनगर , व् मेरठ से अम्बाला पैसेंजर ट्रेन को बंद कर दिया था।   5  वर्ष से अधिक  समय बीत जाने पर भी उत्तर रेलवे दवरा  इन ट्रेनों को  अभी तक पुनः  संचालित  नहीं किया गया है। 
रेलवे से अनुरोध है कि  इस रेल मार्ग पर दैनिक रेलवे यात्रियों की परेशानी को  ध्यान में रखते हुआ इन ट्रेनों को पुनः संचालित करने की कृपा करें।   इससे   दिल्ली , दिल्ली -शाहदरा , गाज़ियाबाद , मेरठ-मुज़फ्फरनगर-खतौली आदि जगह  के असंख्य यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी। 

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

MY VIEWS : करोना समय से मेरठ- दिल्ली से बंद पडी पैसेंजर ट्रेनस

MY VIEWS : करोना समय से मेरठ- दिल्ली से बंद पडी पैसेंजर ट्रेनस : करोना के समय रेलवे ने  सुबह के समय दिल्ली से चलने वाली  दिल्ली कालका पै...