24.5.19

वोटर्स में हनुमान बल


 चुनाव परिणामों ने दिखा दिया - वोटर्स को वही  नेता पसंद है जो सुख-दुःख में साथ हो, उसी की भाषा में बोले।  देश हित में शीघ्र,उचित व् कठोर निर्णय लेने में भी न हिचके।   
  करोड़ों वोटर्स ने EVM-VVPAT की पारदर्शिता को सलाम किया। जिसकों लेकर जनता के बीच जनाधार खो चुके नेता सवाल उठाते है। VVPAT से छपी पर्ची करोड़ों वोटर्स की निष्पक्षता का गवाह बनी ı EVM ने न केवल कागज, समय व् खर्च बचाया वरन पेड़ व् पर्यावरण की अमूल्य रक्षा की । 
 पूर्वजों की पूंजी पर जबानी जमा खर्च करने वालों को तरजीह ने दे, वोटर्स ने काम को तरजीह दिया । अमेठी इसका सटीक उदाहरण है। 
 जाति-धर्म से ऊपर उठ, वोटर्स ने  देशहित में मजबूत सरकार चुन, बता दिया कि उसमें सचमुच का ही हनुमान बल है!  जिसे मोदी जैसे नेता ने याद दिलवा दिया ı   
और इसी बल से वोटर्स ने  EVM पर वोट रुपी-गदा से अटूट, अचूक प्रहार किया  , जिसका परिणाम देश-दुनिया के सामने है ı
जिसमें सन्देश निहित है " ईश्वर उन्ही की मदद करते है, जो अपनी मदद खुद  करते है।" (God Helps Those Who Help Themselves) 
 वोटर्स ने आत्म सम्मान से समझौता न कर, न्याय की "एंटाइटलमेंट"(खैरात) को ठुकरा "मोदी की एम्पावरमेंट" को चुना, जिसका मूल मन्त्र ही - "सबका साथ- सबका विकास है " 
जय  हिंद !  जय भारत ! 


No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

वोटिंग में विकास आधार हो या फ्री का चन्दन घिस मेरे भाई वाला आधार

वोटिंग में  विकास  आधार हो या फ्री का चन्दन घिस मेरे भाई वाला आधार     भारत  में इन दिनों  लोक सभा चुनाव हो रहे है।  7 चरणों में होने वाले च...