कोविड-19 के कारण इन दिनों रेलवे दवरा केवल रिजर्व्ड कोच की स्पेशल ट्रेनों को ही चलाया जा रहा है। पूर्णतः रिजर्व्ड ट्रेन होने के कारण रेलवे प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के लिए “ कोच इंडिकेटर बोर्ड” की एक महत्वपूर्ण भूमिका है।
वैसे तो सभी मेल /स्पेशल ट्रेनों के ठहराव वाले
स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्लेट
फॉर्म पर
“ कोच इंडिकेटर बोर्ड” लगे होते है , परन्तु अभी भी काफी संख्या में बिना कोच इंडिकेटर बोर्ड वाले स्टेशन है। ऐसे स्टेशनों पर यात्रियों को कोच लोकेशन ढूंढ़ने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
दिल्ली-शाहदरा रेलवे स्टेशन उन्ही स्टेशनों में से एक है ,जहां प्लेटफॉर्म पर “ कोच इंडिकेटर बोर्ड “ नहीं है। समय की बचत के काऱण काफी संख्या में यात्री यहां से ट्रेन पकड़ते है।
दिल्ली-मेरठ-सहारनपुर रेल लाइन पर पड़ने वाला मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन भी एक ऐसा ही अभागा रेलवे स्टेशन है जो कोच इंडिकेटर बोर्ड जैसी सुविधा का अभाव झेल रहा
है।
सभी सम्बंधित
अधिकारियों से अनुरोध है कि वो
इस कमी को पूरा करने के लिए इस सम्बन्ध में उचित कदम उठायें। अंत में -
गणतंत्र दिवस की
शुभ कामनाओं के साथ जय हिन्द! जय भारत!
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.